International Women's Day: मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा प्लांट के दौरे पर 9 देशों की महिला राजदूतों का डेलिगेशन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके को अदाणी ग्रुप ने धूमधाम से मना रहा है. इस मौके पर 9 देशों की महिला राजदूतों और उच्चायुक्तों का डेलिगेशन अदाणी ग्रुप के इस सेलिब्रेशन में भाग लेने पहुंचा. डेलिगेशन ने मुंद्रा स्थित भारत के सबसे बड़े कमर्शियल पोर्ट मुंद्रा पोर्ट और खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रीन्युएबल एनर्जी पार्क का भी दौरा किया. देखें झलकियां