इरेडा ने जेनसोल इंजीनियरिंग को कोर्ट में घसीटा, फाइल की दिवालिया एप्लिकेशन

फंड्स के घपलेबाजी के मामले में फंसी जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई है. IREDA ने कंपनी को कोर्ट में घसीटा है. दरअसल IREDA ने जेनसोल के खिलाफ दिवालिया एप्लिकेशन (insolvency application) फाइल कर दी है. जानें पूरा अपडेट.