ITC 6 जनवरी को अपने होटल कारोबार को अलग से लिस्ट करेगी और इस डीमर्जर के बाद ITC होटल के शेयर अलग से ट्रेड होंगे, लेकिन इससे पहले 6 जनवरी को ITC शेयर्स में स्पेशल प्री-ओपन सेशन होगा, जिसमे दोनों कंपनियों के लिए प्राइस डिस्कवरी तय की जाएगी. इसके अलावा शेयर indices में क्या बदलाव होगा और ITC शेयरहोल्डर्स के लिए टैक्स जुड़ी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें