जोमैटो और स्विगी अपनी क्विक फूड डिलिवरी सर्विस ब्लिंकिट बिस्त्रो और स्विगी स्नैक के जरिए इंस्टेट फूड डिलिवरी देते हैं. लेकिन इनकी ये फास्ट सर्विस, रेस्टोरेंट्स को नुकसान पहुंचा रही है. और अब नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिशन ऑफ इंडिया ने इस पर एक्शन लेने की बात कही है. क्या है ये पूरा मामले इस वीडियो में देखें.