रतन टाटा ने इन स्टार्टअप में किया था निवेश, अब कई बन गए हैं यूनिकॉर्न

रतन टाटा (Ratan Tata) को नए आइडियाज (New Ideas) काफी पसंद थे, इसलिए उन्होंने कई स्टार्टअप्स (Startups) में इन्वेस्ट (Invest) भी किया था. इस वीडियो में हम बात करेंगे इन्हीं स्टार्टअप की. इनमें से कई आज यूनिकॉर्न (Unicorn) बन गए हैं, यानी 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा के वैल्यूएशन वाली कंपनी.