टेस्ला ने शुरू की भारत में हायरिंग, जानें कौन सा मॉडल हो सकता है लॉन्च

इलेक्ट्रिक कार के लिए दुनियाभर में फेमस टेस्ला अब भारत में भी एंट्री के लिए तैयार है. मैनपावर हायरिंग के लिए टेस्ला ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है. एंट्री के साथ कौन सी टेस्ला कार भारत की सड़कों पर पहली बार दौड़ सकती है और क्या होगी उसकी प्राइज. जानने के लिए देखें वीडियो-