ट्रंप की टैरिफ हिटलिस्ट के निशाने पर कौन-कौन और भारत को कितना नुकसान? समझिए ट्रंप का पूरा गेम प्लान

Trump Tariff Terror: डॉनल्ड ट्रंप के जिस अनाउंसमेंट का इंतजार पूरी दुनिया थमी सांसों के साथ कर रही थी, वो ऐलान आखिर हो ही गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की पूरी हिटलिस्ट जारी की और दुनिया को बता दिया कि अब अमेरिका किससे कितना टैक्स वसूलेगा. किस देश को कितना होगा नुकसान और कहां ट्रंप दिखे महरबान. ट्रंप के अनाउंसमेंट की 5 अहम बातें को आसान भाषा में समझें