25 साल में $35 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाना है लक्ष्य: पीयूष गोयल

NDTV के 'Decoding G20' कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भारत की इकोनॉमी और भविष्य के लक्ष्यों पर बात की. उन्होंने कहा कि अगले 25 साल में देश को $3.5 ट्रिलियन से $35 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाना लक्ष्य है.