ऑफिस स्पेस देने वाली कंपनी वीवर्क (WeWork) का IPO मार्च से अटका पड़ा है. अब इसकी वजह पता चली है. पूरा मामला थोड़ा पेचीदा है. इस वीडियो में आसान भाषा में समझिए कि क्यों किसी और कंपनी की वजह से वीवर्क का IPO रुका हुआ है. और इस मामले से एंबेसी ग्रुप (Embassy Group), एंबेसी REITs और उसके Ex-CEO का नाम जुड़ा है.