AI से किन नौकरियों पर मंडरा रहा है खतरा? रिशद प्रेमजी ने बताया

AI की बढ़ती पहुंच से जहां एक तरफ मानव के रोजमर्रा के कामों में आसानी आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इसके आने से नौकरियों (Jobs) के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस वीडियो में सुनिए विप्रो के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रिशद प्रेमजी को (Wipro Executive chairman, Rishad Premji), जिन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) किस तरह से नौकरियों (jobs) पर असर डाल सकता है.