बजट 2025 में क्या ज्वेलरी खरीदारी पर मिलेगा EMI ऑप्शन और GST छूट, सेक्टर ने रखी अपनी मांगें

बजट 2025: बजट के लिए जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री ने अपनी डिमांड्स रखी हैं. GST रेट कम करना, लैब-ग्रोन डायमंड्स के लिए कंसेशनल GST से लेकर ज्वेलरी सेक्टर के लिए अलग से मिनिस्ट्री बनाने की मांग है. इस वीडियो में देखें जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री की बजट 2025 से उम्मीदें.