RBI मॉनिटरी पॉलिसी: RBI ने FY25 के लिए CPI महंगाई 4.8% रहने का अनुमान जताया

RBI मोनेटरी पॉलिसी में ब्याज दरें घटाने पर फैसला लिया और ब्याज दरें 25bps घटकर 6.25% हुई. इसके अलावा RBI ने महंगाई अनुमान भी जारी किया है. FY25 में CPI महंगाई 4.8% रहने का अनुमान जताया है. FY26 में कितनी रहेगी महंगाई?