RBI आज अपनी मॉनेटरी पॉलिसी पेश करेगा जिसमें ब्याज दर पर फैसला लिया जाएगा. साथ ही GDP ग्रोथ और ब्याज दर के अनुमान भी जारी किए जाएंगे. ये RBI गवर्नर के तौर संजय मल्होत्रा पहली बार RBI मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेंगे. क्या इस बार भी स्थिर रहेंगी दरें, क्या है पॉलिसी से उम्मीदें?