US फेड ने दरों को रखा स्थिर, ट्रंप के ब्याज घटाने की मांग पर भी दिया जवाब

US फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने दरों (rates) को स्थिर (stable) रखने का ऐलान किया है. लगातार 3 बार कटौती (rate cut) के बाद US फेड (US Fed) ने दरों को स्थिर रखा है. US फेड की दरें 4.25% से 4.5% की रेंज में बरकरार रहेंगी.