टेक सेक्टर में AI एक्सपर्ट के लिए 2 साल में मिलेंगी लाखों जॉब्स

टेक सेक्टर में नौकरी (Tech Sector Jobs) तलाशने का प्लान बना रहे हैं तो अगले 2 साल में इस क्षेत्र में करीब 1.5 लाख नौकरियां मिलेंगी. ये मानना है अनअर्थ इनसाइट्स (Unearth Insights) और टीमलीज़ (Teamlease) जैसी कंपनियों का. ये नौकरियां AI के क्षेत्रों (Jobs in AI) से जुड़ी हैं. किन पदों की तलाश कर रही हैं कंपनियां और इन नौकरियों कितनी ज्यादा मिल रही है सैलरी?