मानसिक रूप से थक गए हैं 58% भारतीय इंप्लॉइज, लेकिन काम का बोझ नहीं है वजह, जानें बर्न आउट की असली वजह

देश में हर 10 में से 6 भारतीय, काम पर बर्नआउट (burnout) यानी मानसिक तौर पर थकान (Mental stress) का शिकार है. ये सामने आया है FICCI और बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (Boston Consulting Group) की लेटेस्ट रिपोर्ट में. हैरानी की बात ये है कि काम का ज्यादा बोझ (Workload) इस थकान की सबसे बड़ी वजह है ही नहीं. किन चीजों से बढ़ रहा है वर्कफोर्स का स्ट्रेस?