एयर पॉल्‍यूशन बना सकता है डायबिटीज का शिकार, हैरान कर देगी आपको CCDC की ये रिपोर्ट

दिल्ली-NCR, मुंबई (Mumbai) और चेन्नई (Chennai) जैसे शहरों में बढ़ता एयर पॉल्‍यूशन (Air Pollution) सेहत के लिए खतरे की घंटी बन गया है. CCDC की रिपोर्ट (Report) में सामने आया है कि हवा में मौजूद PM 2.5 पार्टिकल्स का बढ़ा हुआ लेवल शरीर में शुगर को बढ़ा रहा है, जिससे डायबिटीज (diabetes) का खतरा बढ़ जाता है. जाने पूरी बात इस वीडियो में.