AI और डेटा के इस्तेमाल से ऐसे बदल जाएगी SME फाइनेंसिंग. नंदन नीलेकणि से समझिए

इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर (Co-Founder) और चेयरमैन ऑफ बोर्ड, नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने बताया कि कैसे डेटा और AI के इस्तेमाल से भविष्य में SME फाइनेंसिंग (SME Financing) आसान हो जाएगी. उनका मानना है कि SME फाइनेंसिंग के लिए लेंडर्स (Lenders), इनवॉयस डेटा (Invoice Data) और UPI की मदद भी ले सकेंगे. सुनिए कैसे बदलने वाला है फाइनेंसिंग का पूरा प्रोसेस