अनमोल है मां का दूध, अवैध बिक्री पर FSSAI ने दी चेतावनी

खुले बाजार में 'मां का दूध' (mother's milk) बेचे जाने की शिकायतों के बीच फूड रेगुलेटर FSSAI ने सख्त चेतावनी दी है और साफ कर दिया है कि देश में 'ह्यूमन मिल्क' (Human Milk) की बिक्री नहीं की जा सकती. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल और लाखों के जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है. जानिए क्या है पूरा मामला.