2000 रुपये के नोटों (2000 rupee note) को बैंकों में जाकर बदलने या जमा करने की आखिरी तारीख यानी 30 सितंबर करीब आ चुकी है. नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने के की घोषणा के बाद, RBI ने इन्हें एक्सचेंज या डिपॉजिट करने के लिए 4 महीने का समय दिया है, अगर डेडलाइन के बाद भी ये काम पूरा नहीं किया, तो क्या होगा?
जरूर पढ़ें
1 घर खरीदारों का पैसा होगा ज्यादा सुरक्षित; बुकिंग अमाउंट की वापसी के लिए नहीं भटकना होगा दर-दर; MahaRERA ने बनाए खातों से जुड़े नए नियम