धारावी रीडेवलपमेंट के लिए 18 मार्च से शुरू होगा सर्वे

धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Dharavi Redevelopment Project) 18 मार्च से यहां रहने वाले लाखों लोगों का सर्वे शुरू करेगा. धारावी (Dharavi) में रहने वाले हर किरायेदार को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा. इस पूरे प्लान को जानें धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Dharavi Project) के CEO एस. वी. आर. श्रीनिवास (SVR Srinivas) से.