टेक्नोलॉजी इनोवेशन में हर वक्त कुछ नया करने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने फिर नया कमाल किया है. ये कमाल है बिना सिग्नल के ही इंटरनेट कनेक्शन देने का. मस्क की कंपनी स्पेस X (Space X) ने 6 डायरेक्ट टू सेल (Direct to Cell) स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink Satellite) लॉन्च कर दी हैं. इंटरनेट सेवा कैसे देगी ये सैटेलाइट, किसे मिलेगा फायदा?