फ्रॉड इंटरनेशनल कॉल्स पर लगेगी लगाम, सरकार ने दिए ऑपरेटर्स को आदेश

आए दिन फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स (Fraud internatopnal Calls) के जरिए साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले (fraud cases) बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन अब इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों (Telecom Operators) को आदेश देकर इनसे निपटने के लिए एक सिस्टम तैयार करने को कहा है. जानिए टेलिकॉम कंपनियों क्या है प्लान और कैसे होगी फर्जी कॉल्स की रोकथाम.