हुरुन इंडिया ने देश के अमीरों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट से पता चला है कि देशभर में अरबपतियों की तादाद में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. बीते साल देश में हर 5 दिन में एक नए व्यक्ति का नाम अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुआ. इन्हीं सब आंकड़ों पर हमने बात की हुरुन इंडिया के MD अनस रहमान जुनैद से.