बड़े शहरों में घोस्ट मॉल्स (Ghost Malls) की तादाद बढ़ रही है. घोस्ट मॉल यानी जिस मॉल का 40% हिस्सा खाली हो. नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की रिपोर्ट में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता समेत देश के कुल 8 शहरों का जिक्र है जहां पर वीरान मॉल्स की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है?
जरूर पढ़ें
1 देश में तेजी से बढ़ रहे हैं 'घोस्ट मॉल्स', दिल्ली-नोएडा सबसे ज्यादा वीरान, नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट
2 दिल्‍ली-मुंबई समेत बड़े शहरों में किराये से कमाई बढ़ी, रेंटल स्‍पेस की बढ़ती मांग के साथ ये है बड़ी वजह!