RBI गवर्नर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने दुनिया भर में अनिश्चितताओं के दौर और देश की इकोनॉमी पर अपना नजरिया सामने रखा. उनका मानना है कि US बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield), क्रूड की कीमत (crude prices) में उतार-चढ़ाव जैसी अनिश्चितताओं का भारतीय इकोनॉमी (Indian economy) पर असर जरूर पड़ा है लेकिन ये बड़ी बात नहीं है.