इन्फ्लूएंसर्स न करें सट्टेबाजी के प्लैटफॉर्म्स का प्रमोशन, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

सरकार ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स (Social Media Influencers) को आगाह करते हुए एडवाइजरी (advisory) जारी की है. इसमें ऑफशोर सट्टेबाजी या जुए का खेल खिलाने वाले प्लैटफॉर्म्स (offshore betting & gambling platforms) के प्रचार या विज्ञापन न करने दी गई है.