केंद्र ने 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल (Non-Basmati White Rice) के एक्सपोर्ट पर बैन (export ban) लगा दिया. देश में चावल की कीमत और स्टॉक को मेंटेन करने के लिए लगे इस बैन से अमेरिका के कई शहरों में चावल खरीदने के लिए अफरातफरी मच गई. चावल का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर होने की वजह से, देश के इस बैन से दुनिया में चावल की सप्लाई को लेकर चिंता शुरू हो गई है.