इंडिया एम्‍प्‍लॉयमेंट रिपोर्ट (India Employment Report 2024) के मुताबिक देश के कुल बेरोजगारों में युवाओं की संख्‍या करीब 83% है, इनमें 66% पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं. इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन(ILO) और IHD ने ये रिपोर्ट जारी की है. चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्‍वरन के मुताबिक, बेरोजगारी के मोर्चे पर उद्योग जगत को भी आगे आने की जरूरत है.
जरूर पढ़ें
1 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल
2 इंडिया में होती है ह्युंदई की एक-चौथाई ग्लोबल बिक्री! भारत में जड़ें और गहरी करना चाहती है कंपनी
3 देश के कुल बेरोजगारों में 83% युवा, पढ़े-लिखे बेरोजगार भी बढ़े! क्‍या हैं उपाय?