एंटीबायोटिक के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकती है 3.9 करोड़ मौतें, लैंसेट रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

हर छोटी दिक्कत के लिए अक्सर एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं. लैंसेट (The Lancet) की स्‍टडी में सामने आया है 1990-2021 के बीच एंटीमाइक्रोबियल रजिस्‍टेंस (AMR) की वजह से साल दुनियाभर में हर साल 10 लाख से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई. साथ ही 2050 तक 3.9 करोड़ लोगों की मौत की आशंका है. क्या है AMR और कैसे कम हो सकता है ये खतरा?