भारत-श्रीलंका के बीच फेरी सेवा (ferry service) की शुरुआत के मौके पर PM मोदी (PM Modi) ने दोनों देशों के बीच साझेदारी से जुड़े कई ऐलान किए. उन्होंने ये भी बताया कि देश के UPI को श्रीलंका के लंका पे (LankaPay) से लिंक करने पर काम किया जा रहा है.