चंद्रयान-3 (Chadrayaan-3) की चांद पर सफल लैंडिंग के लिए ISRO वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए PM मोदी (PM Modi) बेंगलुरु स्थित ISRO सेंटर पहुंचे. उन्होंने इस कामयाबी को अंतरिक्ष में भारत के वैज्ञानिक सामर्थ्य का शंखनाद बताया.