USISPF के मंच से PM नरेंद्र मोदी का संबोधन. PM मोदी ने कहा, भारतीयों की आकांक्षाएं ही भारत की सफलता का आधार हैं. GDP में प्राइवेट कंजंपशन का हिस्सा 15 साल में सबसे ज्यादा है. भारत-अमेरिका अब सबसे भरोसेमंद पार्टनर्स की तरह आगे बढ़ रहे हैं.