बाजार में आने वाले हैं ₹20 हजार करोड़ के 6 नए IPOs, पैसा लगाना है तो पहले ही डिटेल्स जान लें

साल 2025 IPOs के लिहाज से काफी बिजी रहा है है. इस साल में अब तक 16 नए IPOs (New IPOs) आ चुके हैं और 6 नए IPOs (6 New IPOs) को अब SEBI ने बाजार (market) में एंट्री (entry) की मंजूरी (Approval) दे दी है. क्या है इन IPOs की सभी डिटेल्स (details). जानें इस वीडियो में.