अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) पर भ्रामक रिपोर्ट जारी करने वाले शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) को SEBI ने कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है. हिंडनबर्ग रिसर्च के अलावा उसके फाउंडर नाथन एंडरसन (Nathan Anderson) और मॉरिशस बेस्‍ड FPI मार्क किंग्डन (Mark Kingdon) को भी नोटिस भेजा है. जानें क्या है पूरा मामला.
जरूर पढ़ें
1 हिंडनबर्ग-किंगडन की सांठगांठ में सामने आया चाइनीज कनेक्शन, जानें कौन हैं एनला चेंग?
2 Adani-Hindenburg Case: बेनकाब हुआ पर्दे के पीछे का खेल! परत-दर-परत समझिए क्या हुआ और कैसे हुई पैसों की बंदरबांट?
3 हिंडनबर्ग और मार्क किंगडन ने की थी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों की शॉर्ट सेलिंग, कमाए 31.4 मिलियन डॉलर
4 KOTAK-HINDENBURG LINK: हिंडनबर्ग ने अदाणी शेयरों की शॉर्ट-सेलिंग में किया था कोटक महिंद्रा बैंक के बनाए फंड का इस्‍तेमाल!