शापूरजी पलौनजी (Shapoorji Pallonji) ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा (Afcons Infra listing), आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई हालांकि कंपनी की एंट्री फीकी ही रही. NSE पर शेयर 8% डिस्काउंट के साथ 426 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE इसकी लिस्टिंग 7.1%% डिस्काउंट के साथ 430.05 रुपये पर हुई है. लिस्टिंग के बाद क्या है कंपनी की ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट का प्लान, समझिए इस वीडियो में.