एफकॉन्स की फिकी लिस्टिंग, अब कंपनी के विस्तार के लिए क्या है टॉप मैनेजमेंट का प्लान?

शापूरजी पलौनजी (Shapoorji Pallonji) ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा (Afcons Infra listing), आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई हालांकि कंपनी की एंट्री फीकी ही रही. NSE पर शेयर 8% डिस्काउंट के साथ 426 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE इसकी लिस्टिंग 7.1%% डिस्काउंट के साथ 430.05 रुपये पर हुई है. लिस्टिंग के बाद क्या है कंपनी की ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट का प्लान, समझिए इस वीडियो में.