2025 में रिकॉर्ड DRHP फाइलिंग के बावजूद क्यों धीमी पड़ी IPOs की रफ्तार

2025 में अब तक रिकॉर्ड 76 IPOs की DRHP फाइल की जा चुकी है. लेकिन अभी तक में लिस्टिंग सिर्फ 11 IPOs की ही हुई है. अगर 2024 के इसी समय में IPOs की तुलना करें तो आंकड़े एकदम उलट हैं. यानी IPO आधे फाइल हुए थे और लिस्टिंग तीन गुने के करीब हुई थी. क्या है पूरा मामला और क्या है इसकी वजह, जानने के लिए देखिए ये वीडियो-