बंसल वायर इंडस्ट्रीज का IPO खुला,अप्लाई करने से पहले जानें क्या करती है कंपनी और क्या है ग्रोथ प्लान

IPO में निवेश का मौका खोजने वाले निवेशकों (Investors) के लिए एक और मौका है. बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries) का IPO, 3 जुलाई से 5 जुलाई तक खुला है. कंपनी का बिजनेस और ग्रोथ प्लान (Growth Plan) समझने के लिए हमने बात की है कंपनी के चेयरमैन अरुण गुप्ता और MD & CEO प्रणव बंसल से.