सेलो वर्ल्ड का IPO खुला, पैसा लगाने से पहले जान ले ये अहम बातें

कंज्यूमर हाउसवेयर बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) का IPO 30 सितंबर से खुल गया है और इसमें 1 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है. क्या है प्राइस बैंड (price band), क्या है कंपनी का कारोबार, निवेश से पहले जान लें सभी जरूरी बातें.