एमक्योर फार्मा के IPO में निवेश का प्लान है तो कंपनी के मैनेजमेंट से जान लें ये अहम बातें

फार्मा प्रोडक्ट्स बनाने वाली भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी, एमक्योर फार्मा (Emcure Pharmaceuticals) का IPO खुल गया है और निवेशक इसमें 5 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी कहां करेगी IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल, क्या है विस्तार की strategy, जानें इन सभी सवालों के जवाब कंपनी के MD & CEO, सतीश मेहता (Satish Mehta) और डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) से.