US FCPA के आरोपों पर बोले गौतम अदाणी, निगेटिविटी, तथ्यों से ज्यादा जल्दी फैलती है

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की ओर से लगे रिश्वतखोरी और FCPA उलंघन के आरोपों पर गौतम अदाणी ने खुल कर बात की. उन्होंने कहा कि आरोप में कहीं भी उनका या उनके परिवार के सदस्यों का नाम नहीं है और दुनिया में तथ्यों से ज्यादा तेजी से निगेटिविटी फैलती है. सुनिए पूरा बयान.