सोने की कीमतों में गिरावट के बाद फिर से तेजी, किन फैक्टर्स की वजह से लौटी चमक?

सोने की कीमतों (Gold Price) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ दिनों में सोने ने रिकॉर्ड हाई (record high) से रिकॉर्ड लो (record low) का सफर तय किया और अब फिर सोने के भाव में तेजी शुरू हो गई है. इसके पीछे कौनसे ग्लोबल फैक्टर (Global Factors) जिम्मेदार हैं और क्यों लोग गोल्ड में लगातार निवेश (Gold Investment) कर रहे हैं, यहां देखें.