सोने में तेजी जारी, इस रिकॉर्ड ऊंचाई की क्या है वजह?

सोने की कीमत (Gold Rates) रिकॉर्ड तेजी पर हैं. सोमवार को नया रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद (Record High) बनने के बाद मंगलवार (2 अप्रैल) को भी कमोडिटीज एक्सचेंज (Commodities Exchange) और MCX दोनों पर सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर चल रहा है. इस वीडियो में जाने तेजी की क्या हैं वजहें.