शेयर बाजार में एक लंबे समय से करेक्शन का दौर जारी है जिस वजह से निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. लेकिन सबके मन में यही सवाल है कि ये करेक्शन कब खत्म होगा. ये जानने के लिए हमने बात कि Carnelian एसेट मैनेजमेंट & एडवाइजर्स के फाउंडर विकास खेमानी से. आप भी सुनिए.