निफ्टी निकला 24,000 के पार, संसेक्स ने लगाई 79,000 की छलांग; बेंचमार्क इंडेक्स के नए रिकॉर्ड्स के पीछे क्या रही वजह?

भारतीय शेयर बाजार में आज दोनों इंडेक्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. निफ्टी ने 24,000 आंकड़ा पार कर लिया और तो और ये माइलस्टोन रिकॉर्ड सेशन में हासिल किया है. सेंसेक्स ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया. क्या रही इस तेजी की वजह?

जरूर पढ़ें