वीडियो गेम्स के लिए चिप बनाने से शुरू हुई कंपनी Nvidia ने दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी (most valuable company) बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है. कंपनी ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट (microsoft) को भी पीछे छोड़ दिया है. कितना है कंपनी का मार्केट कैप (market cap) और किन टेक कंपनियों को रेस में किया पीछे?