ओला इलेक्ट्रिक की सब्सिडियरी के खिलाफ दिवालिया याचिका के बाद शेयर धड़ाम, 50 रुपये के नीचे फिसला

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की सब्सिडियरी, ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ कंपनी के वेंडर रॉसमर्टा डिजिटल सर्विसेज ने दिवालिया याचिका दर्ज कर दी है. बकाया न चुकाने पर ये याचिका दायर की है जिसके बाद ओला इलेक्ट्रिक का शेयर धड़ाम होकर 50 रुपये से भी नीचे फिसल गया है. इस याचिका पर क्या कहती है कंपनी, जानिए पूरा मामला इस वीडियो में