ओसवाल पंप्स के IPO में निवेश से पहले टॉप मैनेजमेंट से समझें बिजनेस की डिटेल्स

IPO Adda: ओसवाल पंप्स (Oswal Pumps) का IPO 13 से 17 जून (13-17 June) को खुल रहा है. ये कंपनी पंप (Pumps), मोटर (Motors) और सोलर पंप (Solar Pumps) बनाती है. ओसवाल पंप्स के बिजनेस (Business) और ग्रोथ प्लान (Growth Plan) के बारे में हमने बात की कंपनी के चेयरमैन & MD विवेक गुप्ता (Vivek Gupta) और होल टाइम डायरेक्टर अमूल्य गुप्ता (Amulya Gupta). यहां देखें पूरी बातचीत-