महंगाई पर 'आदर्शों' को नीचे नहीं गिराएगा RBI, शक्तिकांता दास ने क्यों कही ये बात?

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान में महंगाई को लेकर अनुमान तो सामने रखा ही लेकिन ये भी कहा कि महंगाई दर का टॉलरेंस बैंड के अंदर रहना काफी नहीं है, बल्कि इसे और नीचे लाने का लक्ष्य है.