LTCG, STCG टैक्स की पुराने दरें हों लागू, AMFI ने की सरकार के गुजारिश

म्यूचुअल फंड्स एसोसिएशन ने केंद्रीय बजट 2024 में कैपिटल गेन्‍स टैक्‍स के प्रस्‍तावों पर फिर से विचार करने की गुजारिश की है. AMFI का कहना है दरें बढ़ाने से निवेशक म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने से कतराएगा. क्या-क्या हैं AMFI के प्रपोजल में और निवेशकों को कितनी मिलेगी राहत?